कोटपूतली : निकटवर्ती ग्राम पवाना अहीर स्थित सेठ मूलचंद प्रभूदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के दो छात्रों को पीसी टेबलेट से सम्मानित किया गया। सरपंच पूरणमल खटीक के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य महेश चंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गत वर्ष चयनित छात्र छात्राओं के अलावा दो ओर छात्रों भावेश आर्य व राहुल कुमावत को कक्षा 08 में जिला स्तर पर श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर राज्य सरकार द्वारा चयनित होने पर विभाग द्वारा पीसी टेबलेट से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच पूरणमल खटीक ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई देते हुये आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने के प्रति प्रोत्साहित किया। प्राचार्य महेश चंद यादव ने राज्य सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा बालक-बालिकाओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हमें बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहना है। प्रवक्ता रामकरण यादव ने कहा कि हमें बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के साथ-साथ सर्वांगीण विकास में हरसंभव मदद करने को सदैव तत्पर रहना चाहिये। प्राचार्य महेश चंद यादव ने आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उप प्राचार्य कृष्ण कुमार खजोतिया, व्याख्याता सुमन चौहान, अजय छीपी, रामावतार नागर, मधु यादव, माया यादव, सतवीर यादव, दाताराम यादव, शिवपाल यादव, ब्रजलाल शर्मा, विजय लक्ष्मी, विकास आर्य, राजेश मीणा, धोलूराम मीणा, माडूराम यादव, रतिराम यादव समेत अभिभावकगण मौजूद रहे।
3/related/default