डकैती के मुख्य आरोपी को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया, आरोपी दो दिन के रिमांड पर
नारायणपुर: पुलिस ने डकैती के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी पहले से ही गोपालपुरा कोटपूतली जेल में बंद था, जिसे अदालत से प्रोडक्शन वारंट लेकर नारायणपुर पुलिस ने हिरासत में लिया। इस मामले में पहले चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, जबकि यह पांचवा और मुख्य आरोपी था। थाना प्रभारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि 5 अक्टूबर को कोलाहेड़ा निवासी कैलाश गुप्ता और उनके बेटे हिमांशु के साथ लूट की वारदात हुई थी। जब वे दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, तब कोलाहेड़ा मार्ग पर अपाची बाइक पर सवार बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर मारपीट की और बैग में रखे 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी अंकित गुर्जर (19) पुत्र भोमाराम गुर्जर निवासी लूजोता, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) को गिरफ्तार किया। आरोपी पहले से ही अन्य मामलों में गोपालपुरा कोटपुतली जेल में बंद था। मामले की जांच और अन्य आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस ने अदालत से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त किया और आरोपी को जेल से लाकर पूछताछ शुरू की। शुक्रवार को आरोपी अंकित गुर्जर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अब उससे लूटी गई रकम, वारदात में शामिल अन्य बदमाशों और घटना की साजिश को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।