नारायणपुर: कस्बे के खोड मोहल्ले में स्थित माधवानंद आश्रम में 16 फरवरी को वार्षिक पाटोत्सव समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर भक्ति और आध्यात्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी। मंदिर की साध्वी विदुषी सरस्वती ने बताया कि 15 फरवरी को भजन गायक राधेश्याम गंधर्व द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें भक्तिभाव से ओत-प्रोत प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अगले दिन, 16 फरवरी को दोपहर 12:15 बजे से भंडारा आयोजित किया जाएगा, जहां श्रद्धालु पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे। साथ ही, रामानंद महाराज के सानिध्य में विशेष फाग महोत्सव भी मनाया जाएगा, जिसमें भक्ति रस और होली के रंगों की छटा देखने को मिलेगी।
3/related/default