दी टैक्स बार एसोसिएशन (रजिस्टर्ड), राजस्थान की प्रथम वर्चुअल बैठक का आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): दी टैक्स बार एसोसिएशन राजस्थान, जो कि विशुद्ध रूप से  टैक्स एडवोकेटस से बना बार एसोसिएशन है और जिसका हाल ही में पंजीयन करवाया गया है। इस बार एसोसिएशन की  प्रथम वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान के सभी अंचलों  से सभी संस्थापक सदस्यों ने भाग  लिया। इस बैठक मे सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया तथा संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट डॉ.उमराव सिंह यादव ने एसोसिएशन के उद्देश्यों और अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी तथा सभी उपस्थित सदस्यों से सुचारू संचालन हेतु सुझाव आमंत्रित किये। बैठक का संचालन महासचिव एडवोकेट डॉ.रामचन्द्र यादव  ने किया। बैठक में संस्थापक सदस्यों में अध्यक्ष एडवोकेट डॉ.उमराव सिंह यादव और महासचिव एडवोकेट डॉ.रामचन्द्र, कोषाध्यक्ष एडवोकेट डॉ.विष्णु भारद्वाज जयपुर, संयुक्त सचिव एडवोकेट भगवती लाल जैन  राजसमंद, एडवोकेट लोकेश बाबेल उदयपुर, एडवोकेट ललित पांचाल डूंगरपुर, एडवोकेट ओम प्रकाश बड़ोदिया कोटा, एडवोकेट शुभा मूंदड़ा कोटा, एडवोकेट पवन गौतम गंगापुर सिटी, एडवोकेट नरेंद्र शर्मा गंगापुर सिटी, एडवोकेट अरविंद शर्मा चूरू, एडवोकेट राजेश भावसिंहा चूरू, एडवोकेट दीपक सिंगला श्रीगंगानगर, एडवोकेट मुरली मोहन  बयाना, एडवोकेट तनुज अग्रवाल जयपुर,  एडवोकेट सज्जाद अजीज जयपुर, एडवोकेट नितिन मारोठिया जयपुर, एडवोकेट  नौरतन शर्मा जयपुर, शुभम  सिंहल महवा, एडवोकेट आशीष सारस्वत, हिन्डौन आदि ने भाग लिया और एसोसिएशन के  कुशल संचालन हेतु अपने मूल्यवान सुझाव दिये। सभी ने  भविष्य में पूर्ण जिम्मेदारी से  सहयोग करने हेतु भरोसा दिलाया एवं एक स्वर से इस बार एसोसिएशन के गठन की आवश्यकता बताई। अंत में महासचिव ने सभी का आभार  व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया और अध्यक्ष की अनुमति से बैठक समाप्ति की घोषणा की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!