जयपुर: उदयपुर की एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत उदयपुर ट्रैफिक पुलिस दिल्ली गेट में वाटर कूलर प्रदान किया, जिससे आम जनता को शुद्ध शीतल जल प्राप्त हो एवं आने वाली भीषण गर्मी में भी राहत मिले। वर्तमान समय मे हर दिन 1000 लोग व पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस जगह पर आते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक आँजणा (RPS) उप अधीक्षक, यातायात सुनील कुमार चारण, यातायात निरीक्षक व यातायात शाखा के हवलदार मेजर देवकिशन पानेरी व अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहा, साथ ही बैंक के रीजनल हेड मैनेजर गजेंद्र शेखावत व यातायात प्रभारी अशोक आंजना, पुलिस उप अधीक्षक ने महिला हेड कनिस्टेबल श्रीमती बिंदु एवम महिला कानिस्टेबल श्रीमती मंजू मेनारिया से रिबन कटवाकर वाटर कूलर का उद्घाटन करवाया। इस दौरान बैंक से पंकज गौर, गजेंद्र शेखावत, राहुल धाकड़, बिरझ बिहारी सुमन, रोहित अज़ीज़ आदि उपस्थित थे।
3/related/default