पुष्कर/अजमेर: संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय अजमेर में कार्यरत राजेश पाराशर अपनी 37 वर्ष 7 माह की अपनी गौरवमयी सेवा पूर्ण कर नर्सिंग ऑफिसर पद से 31 जनवरी 25 को सेवानिवृत हो गये। पुष्कर निवासी पाराशर को चिकित्सालय के सभागार में आयोजित समारोह में सेवानिवृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय अजमेर के प्रिंसिपल डॉ.अनिल सामरिया, नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती मीनाक्षी मसीह, नर्सिंग यूनियन के कई पदाधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, सहित कई गणमान्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने पाराशर का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। समाज सेवा में सकारात्मक भाव रखने वाले पाराशर पुष्कर पहुंचने पर समाज के अनेक गणमान्य जनों ने बैंड बाजों के साथ साफ़ा, मालाएँ पर स्वागत किया।
उल्लेखनीय हैं कि पाराशर द्वारा की गई सराहनीय सेवाओं के फलस्वरूप इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में सम्मानित भी किया गया।