झुंझुनूं : देश के प्रसिद्ध गौसेवक भागवताचार्य बाल व्यास श्रीकांत शर्मा ने गौ सेवा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश में राजस्थान और गुजरात में गौरक्षा का सर्वाधिक कार्य हुआ है। वहीं मारवाड़ियों ने जितना गौ सेवा को लेकर कार्य किया है। दूसरा कोई ऐसा वर्ग नहीं है, जो इतना काम कर पाया है लेकिन दूसरे वर्गों को भी मारवाड़ियों से प्रेरणा लेकर गौ सेवा करनी चाहिए। दरअसल बाल व्यास श्रीकांत शर्मा इन दिनों झुंझुनूं में एक धार्मिक आयोजन के सिलसिले में आए हुए है। झुंझुनूं दौरे के दौरान मंगलवार को उन्होंने श्री गोपाल गौशाला में करीब 15 लाख रूपए के तीन शैड नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण तथा करीब 20 लाख रूपए से स्थापित होने वाले बायो गैस प्लांट के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीकांत व्यास ने बताया कि वे खुद एक लाख बिना दूध वाली गायों की सेवा कर रहे है, जिसमें मारवाड़ियों का बड़ा सहयोग मिलता है। उन्होंने गौ रक्षा दलों को लेकर कहा कि गौ रक्षा दल नहीं होते तो गायों की सेवा का काम होता ही नहीं लेकिन दल के नाम पर दलदल जैसी स्थिति ना हो। उन्होंने बताया कि उन्हें खुशी है कि झुंझुनूं जिले में छोटी और बड़ी मिलाकर कुल 144 गौशाला है, जो गायों की सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को पहले अपनी मां के प्रति श्रद्धाभाव पैदा करना होगा। जो लोग मां को वृद्धाश्रम भेजते है, उनसे गौ माता की सेवा करने की कल्पना नहीं की जा सकती है। हमें संस्कारों में बदलाव लाना जरूरी है। दादूद्वारा बगड़ के महामंडलेश्वर डॉ.अर्जुनदास महाराज के पावन सानिध्य में हुए कार्यक्रम में सबसे पहले प्रवासी गौभक्तों और अतिथियों ने गौशाला परिसर में बनाए गए राधेश्याम बिहारीलाल ढंढारिया परिवार जयपुर, मोहित इंद्र कुमार मोदी परिवार दिल्ली, डॉ.डीएन तुलस्यान केसरदेव तुलस्यान परिवार झुंझुनूं द्वारा नवनिर्मित तीन गौ आवास (शेड) का लोकार्पण किया। इसके बाद मंजू सुरेश कुमार खंडेलिया परिवार मुंबई द्वारा बनाए जाने वाले बायोगैस प्लांट का भूमि पूजन किया। इस मौके पर गौमाता को 56 भोग का प्रसाद भी लगाया गया। वहीं सभी उपस्थित लोगों ने गौसेवा कर पुण्य कमाया। इस मौके पर हुए सम्मान समारोह में श्रीकांत शर्मा, डॉ.अर्जुनदास महाराज, गोपाल गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल व कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान सहित अन्य विशिष्टजनों ने गौ आवास (शेड) के दानदाता जयपुर प्रवासी राधेश्याम ढंढारिया व उनकी पत्नी उषा देवी ढंढारिया, दिल्ली प्रवासी इंद्रकुमार मोदी और उनकी पत्नी गीता देवी तथा झुंझुनूं के केशरदेव तुलस्यान, डॉ.डीएन तुलस्यान व उनकी पत्नी स्नेहलता, सीए प्रशांत तुलस्यान और उनकी पत्नी नेहा तुलस्यान, साथ ही प्रिषा तुलस्यान का साफा, शॉल एवं दुपट्टा ओढ़ाकर माल्यार्पण के साथ गौ माता का प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मान किया। मंच पर प्रवासी भामाशाह विमल ढंढारिया, पूनम ढंढारिया, कृपा शंकर मोदी, गोपीराम मोदी, राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, नवीन अग्रवाल एवं अनिल टेकड़ीवाल आदि का भी सम्मान किया गया, जबकि गौ सेवा समिति के जिलाध्यक्ष ताराचंद गुप्ता, शिक्षाविद् डॉ.दिलीप मोदी, एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक व गोपाल गौशाला के पीआरओ डॉ.डीएन तुलस्यान ने किया।
*झुंझुनूं प्रगति संघ के बारे में बताया, संतश्री शर्मा का किया सम्मान*
इस मौके पर शिक्षाविद् डॉ.दिलीप मोदी ने नवगठित झुंझुनूं प्रगति संघ के बारे में जानकारी दी और बताया कि राजनीति से उपर उठकर झुंझुनूं शहर के विकास के लिए झुंझुनूं प्रगति संघ का गठन किया गया है, जिसकी महत्वपूर्ण बैठक 23 फरवरी को मुनि आश्रम झुंझुनूं में होगी। उन्होंने ना केवल शहरवासियों से, बल्कि उपस्थित प्रवासियों से भी निवेदन किया कि वे समय निकालकर ना केवल मार्गदर्शन दें बल्कि इसमें साथ दें। इस मौके पर गौ सेवा समिति की ओर से जिलाध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला, संपत्त चुड़ैलेवाला, नेमी अग्रवाल ने गौसेवा करने पर बाल व्यास श्रीकांत शर्मा का अभिनंदन किया।
*इधर डिमांड की, उधर मिनटों में स्वीकृति दी*
इस मौके पर गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया ने अपने स्वागत भाषण में गौशाला में रोटी बनाने की मशीन और सोलर प्लांट की आवश्यकता बताई, साथ ही भामाशाहों, प्रवासियों से निवेदन किया कि जो भी भामाशाह इच्छुक हो, वो यह कार्य करवाकर गौशाला की सहायता कर सकता है। जिसके कुछ मिनट बाद ही जयपुर प्रवासी भामाशाह स्वर्गीय मोहनलाल रमेशचंद्र अग्रवाल परिवार जयपुर की ओर से राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, नरेश कुमार अग्रवाल एवं नवीन कुमार अग्रवाल की ओर से 30 किलो वॉट क्षमता वाला सोलर प्लांट लगाए जाने की एवं जयपुर प्रवासी भामाशाह राधेश्याम बिहारीलाल ढंढारिया परिवार जयपुर की ओर से राधेश्याम ढंढारिया की ओर से रोटी मेकिंग मशीन लगाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसका सभी ने आभारी जताया और दोनों ही परिवारों का महाराजश्री श्रीकांत शर्मा द्वारा अभिनंदन किया गया।
*करीब तीन दर्जन संगठनों के प्रतिनिधि रहे मौजूद*
गोपाल गौशाला में हुए लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में करीब तीन दर्जन सामाजिक संस्थाओं और संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से अग्रवाल समाज, लॉयंस क्लब झुंझुनूं, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था, लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट, खेमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट, श्री श्याम मंदिर झुंझुनूं धाम, श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट, एबीएन स्कूल, जीबी मोदी स्कूल, झुंझुनूं जिला गौ सेवा समिति, महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं कल्याण ट्रस्ट, झुंझुनूं प्रगति संघ झुंझुनूं, महावीर इंटरनेशनल, झुंझुनूं टैक्स बार एसोसिएशन, महावीर इंटरनेशनल सनराइज, श्रीगल्ला व्यापार संघ, नेहरू मार्केट व्यापार संघ, वस्त्र व्यापार संघ, केमिस्ट एसोसिएशन, जूता चप्पल हार्डवेयर व्यवसायी, टेंट, डेकोरेटर एवं कैटरर्स एसोसिएशन, क्रेशर एसोसिएशन, बजरंग दल, लघु उद्योग भारती, झुंझुनूं ब्राह्मण समाज, ग्रेनाइट एवं टाॅयल एसोसिएशन, आशीर्वाद पैलेस हाउसिंग सोसायटी, मुकुंद सेवा सदन, रेडीमेड गारमेंट व्यवसायी, मीडियाकर्मी, कुलोद दुर्गा मंदिर, इस्कॉन मंदिर झुंझुनूं के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित श्री गोपाल गौशाला कार्यकारिणी, एडवोकेट, डॉक्टर्स एवं अन्य गौ भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।