डूंडलोद ): स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में साईकिल वितरण समारोह व वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर एसडीएमसी सदस्य व भाजपा नेता शंकरलाल शर्मा द्वारा सांस्कृतिक समारोह जो स्कूल में आयोजित किया गया था, उसके लिए एकत्रित प्रोत्साहन राशि उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एसडीएमसी सदस्य सुभाष भूत, एसएमसी सदस्य भादुपोता, मदन स्वामी, हुसैन खां, सीताराम जीनगर, सतुसिह उदावत, सुभाष जांगीड़ सहित ग्रामीण जन व विधालय स्टाफ उपस्थित था। विधालय की प्रधानाध्यापिका मुकुलिका ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
3/related/default