अधिकारी समयबद्ध तैयारियां पूर्ण करते हुये दिनांकवार शिविरों का आयोजन कर पात्रों को लाभ सुनिश्चित करें: जिला कलक्टर

AYUSH ANTIMA
By -
0



कोटपूतली  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में किसान खुशहाल होंगे। किसानों के सर्वांगीण विकास हेतु नित नई योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत सरकार द्वारा संचालित एग्रीस्टैक योजनांतर्गत जिले में फार्मर रजिस्ट्री अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर 05 फरवरी से शिविर आरम्भ होंगे। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश देते हुये बताया कि भारत सरकार के द्वारा संचालित एग्रीस्टैक योजनांतर्गत जिले में फार्मर रजिस्ट्री अभियान का आयोजन ग्राम स्तर पर 05 फरवरी से 30 मार्च तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस हेतु हर तहसील पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में दिनांक वार शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में किसानों की विशिष्ट फार्मर आईडी बनाई जायेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रत्येक किसान को 11 अंको की विशिष्ठ फार्मर आईडी प्रदान की जायेगी। बैठक में एडीएम ओमप्रकाश सहारण, जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*आवश्यक दस्तावेज*

जिला कलक्टर ने बताया कि किसानों द्वारा आईडी बनवाने के लिये आधार कार्ड, जमाबंदी, मोबाईल नम्बर की जरूरत होगी। भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक आसान पहुंच करने, पीएम किसान/सीएम किसान सम्मान निधि योजना, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त आईडी आवश्यक होगी। जिला कलक्टर ने सभी पात्र किसानों से अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में भाग लेकर योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभ लेने की अपील की है।

*यहां आयोजित होंगे शिविर* 

उन्होंने बताया कि 05 फरवरी से 07 फरवरी तक कोटपूतली तहसील में ग्राम पंचायत देवता व बनार, बानसूर तहसील में ग्राम पंचायत मोठुका व बाबरिया, तहसील माँढ़ण में ग्राम पंचायत परतापुर, तहसील बहरोड़ में ग्राम पंचायत तसिंग व रिवाली, तहसील पावटा में खेलना व लाडा का बास, तहसील नीमराना में कुतीना व कोलिला जोगा, तहसील नारायणपुर में अजबपुरा व कोलाहेड़ा एवं दिनांक 06 फरवरी से 08 फरवरी तक तहसील विराटनगर में भमोट व किशनपुरा में शिविर आयोजित होंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!