जोधपुर पूरे भारत वर्ष में बसंत पंचमी का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया गया। सिवांची गेट स्थित श्री प्रत्यक्ष महावीर बालाजी को भी बसंत पंचमी के अवसर पर पीला चोला पहनाया गया। मंदिर के सेवादार लोकेन्द्र वैष्णव ने बताया कि बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में भगवान को पीले माली पन्नो का श्रृंगार भी किया गया। पुजारी भगवान दास वैष्णव ने आरती की तथा आरती के पश्चात भक्तो में प्रसाद का भी वितरण किया गया। भक्तों ने बालाजी के मनमोहक स्वरूप के दर्शन किए ।
बसंत पंचमी के अवसर पर श्री प्रत्यक्ष महावीर बालाजी को पहनाया गया पीला चोला
By -
February 02, 2025
0
Tags: