जयपुर : सेवा मिशन संस्था के सौजन्य से रविवार को यहां ज्योति नगर स्थित कठपुतली नगर कच्ची बस्ती में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था अध्यक्ष तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एंटी टास्क फोर्स) सिद्धांत शर्मा एवं राजस्थान कच्ची बस्ती महासंघ के संस्थापक वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.ओपी टांक ने जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए। डॉ.टांक के अनुसार कठपुतली नगर निवासी विधवा, तलाकशुदा, असहाय महिलाओं को एक-एक किट, जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले आदि थे का वितरण किया गया। ये किट सभी महिलाओं को प्रति माह की 1 तारीख को निरंतर उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही महिलाओं की अन्य समस्याओं जैसे विधवा पेंशन, राशन कार्ड, बच्चों की पढ़ाई आदि के बारे में बताते हुए उनकी समस्याओं के समाधान किए जाने की बात कही। डॉ.टांक ने सभी के रुके कार्य शुरू करवाने के प्रति आश्वस्त किया। शिविर का आयोजन कठपुतली नगर विकास समिति द्वारा किया गया। इस मौके पर विकास समिति अध्यक्ष डॉ.ओपी टांक, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, महामंत्री गजानंद खींची सहित अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
3/related/default