दरकते जनाधार को रोकने की कवायद या किरोड़ी की नौटंकी

AYUSH ANTIMA
By -
0

जब से भजन लाल शर्मा के नेतृत्व मे राजस्थान में भाजपा नीत सरकार बनी तभी से मुख्यमंत्री की हसरत पाले किरोड़ी लाल मीणा बार-बार आधारहीन बयान देकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने का काम कर रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणा को शायद भान नहीं कि यह भाजपा मोदी युग की भाजपा है। गुलाबचंद कटारिया, ओम माथुर जैसे मुख्यमंत्री की लाईन मे लगे नेताओं को राज्यपाल बनाकर राजनीतिक बनवास में भेज दिया, इस बात का किरोड़ी लाल मीणा को आभास नहीं। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर भी किरोड़ी को सबक लेना चाहिए, जो बार बार आधारहीन बयान देकर सरकार की किरकिरी करवा रहे हैं। गृह राज्य के विधानसभा में बयान दिया था कि सरकार किसी का भी फोन टैप नहीं करवा रही, इसके बावजूद किरोड़ी लाल ने सांचौर में दुबारा इस प्रकरण को हवा दी कि फोन कांग्रेस सरकार मे भी उनका फोन टैप होता था और अब भी हो रहा है। कांग्रेस सरकार की तरह भजन लाल शर्मा सरकार भी उनकी गतिविधियों पर निगरानी रख रही है। उनके द्वारा दुबारा इस मामले को हवा देने से कांग्रेस को हमलावर होने का मौका दे दिया है। चूंकि किरोड़ी भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, इसलिए उनके आरोपों का महत्व बढ़ जाता है। स्वाभाविक है किरोड़ी ने कांग्रेस को हमलावर होने का हथियार थमा दिया है। विदित हो इससे पहले भी किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर फोन टैप का आरोप लगाया था तो भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने इसको गंभीरता से लेते हुए उन्हें अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस थमा दिया था। उसके जबाब में किरोड़ी लाल ने अपनी ग़लती स्वीकार करने के बावजूद उनके 23 फरवरी के इस बयान से प्रतीत होता है कि किरोड़ी लाल मंत्रिमंडल में नहीं रहना चाहते हैं। एक तरफ किरोड़ी का जनाधार कम हो रहा है और दूसरी तरफ ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। उनके राजनीतिक वर्चस्व व जनाधार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिद करके उपचुनावों में दौसा से अपने भाई को भाजपा की टिकट दिलवाने के बाद अपनी पूरी ताकत झौंक देने के बावजूद भी अपने भाई की हार को नहीं रोक पाए। इससे उनके राजनीतिक वर्चस्व के कमजोर होने की झलक साफ दिखाई देती है। किरोड़ी लाल के बार-बार इस बयान से दबाव की राजनीति वाली बात दिखाई देती है लेकिन भाजपा के नेतृत्व को उनके राजनीतिक कद का अंदाजा लग चुका है, इसलिए इस दबाव की राजनीति में न आकर शायद कुछ नया करने के मूड में हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!