झुंझुनूं : शहर की विकासपरक सोच रखने वाले विशिष्टजनों की ओर से झुंझुनूं प्रगति संस्थान (जेपीएस झुंझुनूं) का गठन किया जा रहा है। जिसके 2 मार्च को प्रातः 10:15 बजे मुनि आश्रम स्थित पाटोदिया गेस्ट हाउस में आयोजित होने जा रहे स्थापना समारोह एवं कार्यकारिणी पदभार ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। 11 सदस्यों वाली एडहॉक कमेटी लगातार हर दिन इस संगठन के गठन से जुड़े सुझावों पर मंथन करने के अलावा प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों में लगी हुई है। कार्यक्रम को भव्य एवं गरिमामय रूप से संपन्न करवाने हेतु 26 फरवरी, बुधवार को शाम साढ़े छह बजे 11 सदस्यों वाली एडहॉक कमेटी सहित शहर के अग्रणी लोगों की बैठक पाटोदिया गेस्ट हाउस मुनि आश्रम में संपन्न हुई। जिसमें झुंझुनूं प्रगति संस्थान (जेपीएस झुंझुनूं) के विधिवत गठन के लिए 2 मार्च को प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाले स्थापना समारोह एवं कार्यकारिणी पदभार ग्रहण कार्यक्रम का विस्तृत एजेंडा निर्धारण, पदाधिकारियों, कार्यकारिणी के सदस्यों की संख्या व स्वरूप निर्धारण, सदस्य बनाने की विधिवत प्रक्रिया व जिम्मेदारियां तय करने, संघ के उद्देश्य, विजन व मिशन निर्धारित करने, संघ का विधान, अधिकार व कर्तव्यों को परिभाषित करने, लॉन्ग टर्म, मिड टर्म व शॉर्ट टर्म गोल निर्धारित करने, झुंझुनू में बड़ी इंडस्ट्रीज लेकर आना, सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ लेकर कार्य संपादित करवाना, रेलवे का माल गोदाम नहीं है उसे लेकर आना, झुंझुनू रेलवे स्टेशन को जंक्शन बनाना, नई रेलगाड़ियां का आगमन शुरू हो सके ऐसा प्रयास करना, महिलाओं एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना, बड़े कार्यक्रमों का आयोजन जिसमें फैलोशिप हो सके, वर्तमान में नगर परिषद में बन रहे ऑडिटोरियम को शुरू करवाना, रेलवे ओवरब्रिज बनवाना, एरोड्रम की स्थापना करवाना, झुंझुनू से युवाओं का पलायन रोकना, उच्च शिक्षा के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज लेकर आना, आधारभूत व्यवस्थाओं में सुधार तथा झुंझुनू में यूआईटी शुरू करवाना इत्यादि झुंझुनूं के विकास को लेकर सुझाव आमंत्रित करने, आगामी 3 से 6 महीने में किसी संभावित या प्रस्तावित कार्यक्रम अथवा कार्य पर विचार करने, महिलाओं एवं युवाओं की अलग से टीम बनाने, कर्मभूमि से जन्मभूमि की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत जल संचय अभियान में वाटर हार्वेस्टिंग कार्य को संपन्न करवाना आदि पर विचार विमर्श किया गया। समारोह के कन्वीनर डॉ.दिलीप मोदी, राजेश ढेढिया एवं राजेंद्र जोशी के संयोजन में होने जा रहे कार्यक्रम में एडहॉक कमेटी के डॉ.दिलीप मोदी, डॉ.डीएन तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, राजेश ढेढिया, प्रदीप पाटोदिया, ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला, सीए पवन केडिया, नेमी अग्रवाल, नरेंद्र व्यास, योगेश खंडेलिया, राजेंद्र जोशी सहित शहर के अग्रणी विशिष्टजन में एडवोकेट श्रवण केजडीवाल, कुरडाराम धींवा, नरेश गाडिया, प्रमोद खंडेलिया, डॉ.हनुमान प्रसाद, हरिराम महण, एडवोकेट अशोक शर्मा, डॉ.शशी मरोलिया, डॉ.ममता जालान, रविंद्र मरोलिया, भंवर लाल स्वामी, संजय नांगलिया, अशोक केडिया सहित अन्य अग्रणी विशिष्टजन को कार्यक्रम की जिम्मेदारिया दी गई। विदित है कि झुंझुनूं के विकास और स्मार्ट सोच के साथ, सकारात्मक एवं समान विचारधारा के झुंझुनू शहरवासियों की ओर से विकसित झुंझुनूं की कल्पना को साकार करने के लिए यह संगठन गठित किया गया है, जो राजनीति से हटकर सभी वर्गों को साथ लेकर झुंझुनूं शहर के लिए काम करेगा।
नये और स्मार्ट झुंझुनूं के सपनो को लेकर जुड़े झुंझुनूवासियों में दिख रहा है उत्साह
By -
February 27, 2025
0
Tags: