जुरहरा/डीग : कस्बे के कलाकार मौहल्ला में खण्डहर हालत में स्थित एक मकान का हिस्सा भरभराकर गिर गया। मकान के आसपास कोई नहीं होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। मकान का दूसरा हिस्सा अभी भी गिरने की कगार पर है यदि प्रशासन द्वारा जल्द ही गिरवाया नहीं गया तो उससे आसपास के मकानों को क्षति पहुंच सकती है जबकि मौहल्ला निवासी दीपक खुराना इसकी शिकायत प्रशासन को कर चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा मकान को अभी तक नहीं गिराया गया है। करीब पांच महीने पहले बरसात के मौसम में भी इस मकान का हिस्सा गिर चुका है। मौहल्ले वासियों ने बताया कि उक्त मकान डालचंद कोली का है, जिनका परिवार अब इस मकान में नहीं रहता है। यह मकान काफी दिनों से खाली पड़ा हुआ है और देखरेख के अभाव में पूरी तरह खण्डहर हो चुका है। मकान इस स्थिति में है कि हर समय दुर्घटना कि सम्भावना बनी रहती है।
3/related/default