जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): महाशिवरात्रि के अवसर पर जयपुर के सोडाला स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में भगवान भोलेनाथ का प्रयागराज महाकुंभ से लाए संगम के जल से महाअभिषेक किया गया। इस खास आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने संगम के जल से स्नान कर भगवान शिव का अभिषेक किया। श्री धर्म फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तों के लिए अलग स्नानघर बनाया गया, जहां स्त्री और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई। पूरा आयोजन संत शिरोमणि जगतगुरु दिवाकर द्वाराचार्य अवधेश महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ।
*संगम के जल से स्नान और शिव अभिषेक*
इस आयोजन में 42 हजार लीटर महाकुंभ का पवित्र जल दो बड़े टैंकरों से प्रयागराज से मंगवाया गया था। श्रद्धालुओं ने इस जल से स्नान करने के बाद शिवलिंग का अभिषेक किया। इसके बाद प्रसाद के रूप में भक्तों को रुद्राक्ष और लड्डू वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में आरती का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालु सम्मिलित हुए और प्रसाद का वितरण हुआ
*सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार पर जोर*
इस विशाल कार्यक्रम के संरक्षक कैबिनेट मिनिस्टर अविनाश गहलोत रहे, जिन्होंने स्वयं उपस्थित होकर पूजा अर्चना की और सभी प्रदेशवासियों की कुशलता की कामना हेतु उन्होंने परिवार सहित भगवान भोलेनाथ की पूजा की एवं प्रदेश की खुशहाली प्रगति एवं विकास की परमात्मा से प्रार्थना की एवं सभी से यह अनुरोध किया कि हम अपने सनातन को और आगे बढ़ाएं। धर्म ध्वजावाहक पंकज ओझा ने बताया कि यह आयोजन सनातन धर्म की आस्था को और मजबूत करेगा। जयपुर के लोगों को हमने अपने परिवार के सदस्य मानते हुए उन्हें कुंभ जल से स्नान करना अपना दायित्व समझा। इसलिए हमने उनके लिए यही पवित्र नदियों गंगा यमुना सरस्वती के संगम का जल लाने की व्यवस्था की और जब इस आयोजन में आए लोगों ने दिव्य जल से स्नान कर हमें आशीर्वाद दिया वह वास्तविकता में एक दिव्य अनुभूति है। जो लोग महाकुंभ में नहीं जा पाए, उनके लिए यह राजस्थान में पहली बार व्यवस्था जयपुर में की गई, जिसे लोगों ने बहुत सराहा। श्री धर्म फाउंडेशन के महासचिव एवम संस्थापक गब्बर कटारा ने बताया कि भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए अभिषेक का समय सुबह 5 बजे तय किया गया था, लेकिन श्रद्धालु देर रात से ही मंदिर में पहुंचने लगे, जिसके चलते जलाभिषेक सुबह 4 बजे से ही शुरू कर दिया गया। डॉ.हेमलता शर्मा ने बताया कि यह प्रदेश का पहला एवं अनूठा आयोजन है। 144 वर्ष पश्चात महाकुंभ मे महाशिवरात्रि पर शाही स्नान के साथ-साथ जयपुर में भी कुंभ जल से दिव्यस्नान एवं शिवजी का महाभिषेक हुआ है। श्री धर्म फाउंडेशन की इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं सुधीर जैन गोधा एवं एमएल सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट आयोजकों में राजन शर्मा मारुति कास्टिंग एवं अविनाश खंडेलवाल रहे, जिनका अद्वितीय सहयोग रहा। इस आयोजन में संत शिरोमणि जगतगुरु दिवाकर द्वाराचार्य अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक कालीचरण सराफ, विधायक बालमुकुंदाचार्य, आईएएस ओपी बैरवा, पूर्व आईएएस मनोज शर्मा, इनकम टैक्स कमिश्नर शैलेंद्र शर्मा, आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा, RAS अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रियव्रत चारण, प्रियंका जोधावत, भगवत सिंह, सुनील शर्मा और रामानंद शर्मा, मुख्यमंत्री कार्यालय के कोऑर्डिनेटर राकेश शर्मा मौजूद रहे। इसके अलावा, मारुति कास्टिंग के प्रबंध निदेशक राजन शर्मा, समाजसेवी अविनाश खंडेलवाल, जेडी महेश्वरी, कार्यक्रम में शामिल हुए। पुष्पा माई किन्नर अखाड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती सिंह बारेठ, शहर के गणमान्य व्यक्ति रामनिवास मथुरिया, राजू अग्रवाल, रामगोपाल शर्मा, मुकेश काका, श्रीप्रकाश तिवारी, अवधेश गुप्ता, केके शर्मा, मनीष गुप्ता (ISO सोलर), नमित जैन, अभिषेक शर्मा, जलज शर्मा, अनमोल माथुर, अभिमन्यु शर्मा, बुद्धिप्रकाश शर्मा, राकेश पाराशर, सर्वेश्वर शर्मा, संतोष विजय, गोपेश शर्मा, पिंटू शर्मा (नंदपुरी), प्रमोद शर्मा सांगानेर, विकास दिखनी, विष्णु शर्मा, हरिप्रसाद सैनी, सुनील शर्मा कोटा, ममता पंचोली, एंजेल शर्मा, डॉ.प्रीति शर्मा, डॉ.अनुराग शर्मा, विष्णु शर्मा, भावना बंसल, ममता शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूरे राजस्थान सहित देश के विभिन्न शहरों से, यहां तक की दुबई ओमान और अमेरिका तक से आए हुए श्रद्धालु सम्मिलित हुए। आयोजकों द्वारा पुलिस प्रशासन, नगर निगम आमजन आदि सभी को सफल कार्यक्रम हेतु धन्यवाद दिया गया।