जयपुर मानसरोवर में स्थित सेंट एंसलम्स स्कूल में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सत्र 2024-25 के कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। पुराने दिनों को याद कर शिक्षक और बच्चे भावुक हुए। वक्ताओं ने कहा कि पठन-पाठन केवल एक परंपरा नहीं बल्कि उन यादगार पलों को संजोने का दिन है, जो इन विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों और सहपाठियों के साथ बिताए। कार्यक्रम का शुभारंभ “तिलक समारोह“ से हुआ, जिसका अभिवादन स्कूल बैंड ने किया, जिसने पूरे माहौल को संगीतमय और उत्साहपूर्ण बना दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य फादर जेम्स, फादर जयपाल, बॉबी जोसफ़, हेड बॉय ऋषभ डागा, हेड गर्ल अंकनी सिम्लोट और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी धर्मेंद्र ने दीप प्रज्वलित किया। विशेष दिन को और यादगार बनाने के लिए कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने कई मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। जिनमें समूह गीत, नृत्य, नाट्य प्रदर्शन और मनोरंजक खेल शामिल थे। यह पूरा आयोजन चित्रा जांगिड के निर्देशन में हुआ प्रार्थना नृत्य और डान्स ड्रामा प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। प्रधानाचार्य जेम्स टीएम ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे अच्छे नागरिक बनें तथा मानवता की सेवा करें।बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने गुरु दक्षिणा प्रदान की। हेड गर्ल अंकनी सिम्लोट ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
3/related/default