जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): हृदय रोग जागरूकता को बढ़ावा देने और समाज के हृदय स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से AMRC पार्क हॉस्पिटल, किरण पथ, मानसरोवर में 4 फरवरी, मंगलवार को कार्डियक केयर जागरूकता हेतु बाइक रैली का आयोजन कर रहा है। इस पहल के तहत 3 फरवरी से 8 फरवरी तक निःशुल्क कार्डियक हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। इस हैल्थ कैंप में निःशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी जांच के साथ कार्डियोलॉजिस्ट एवं कार्डियक सर्जन की निःशुल्क परामर्श सेवायें उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, मरीजों के लिए विशेष छूट की भी व्यवस्था की गई है –
* एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी पर 20% की छूट।
* कार्डियक हेल्थ चेकअप पैकेज पर 10% की छूट।
AMRC पार्क अस्पताल का यह प्रयास हृदय रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समय पर जांच के माध्यम से गंभीर बीमारियों को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हॉस्पिटल के सीईओ डॉ.तेज कुमार शर्मा के अनुसार, “यह रैली और हेल्थ कैंप समाज के हर वर्ग को अपने हृदय स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने और सही समय पर जांच करवाने के लिए प्रेरित करेगा।”