जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड ग्रामोथान, जयपुर में 12 फरवरी 2025 से प्रारंभ हुये दो दिवसीय एआईसीटीई प्रायोजित दूसरे अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुभारंभ हुआ। इस कांफ्रेंस का शीर्षक "एडवांस कम्प्यूटिंग टेक्नीक्स इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी" रखा गया है। इस शुभारंभ में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डीके पलवलिया (आरटीयू, कोटा), प्रोफेसर आरसी बंसल (शारजाह यूनिवर्सिटी, यूएई) और पंकज के वर्मा (ज्वाइंट डायरेक्टर, मिनिस्ट्री ऑफ पावर) रहे। प्रोफेसर पलवलिया ने AI टेक्नीक्स के सामाजिक प्रभावों पर प्रकाश डाला तो वहीं प्रोफेसर बंसल ने स्मार्ट पावर सिस्टम विकसित करने के लिए रिसर्चर्स को प्रोत्साहित किया। कांफ्रेंस के पहले दिन डॉ.नमिता मित्तल (एमएनआईटी,जयपुर) ने एलएलएम तकनीक के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया तहत AI bot बनने की प्रक्रिया को साझा किया। कांफ्रेंस के मुख्य समन्वयक डॉ.अंकुश टंडन और डॉ.पूजा जैन हैं, जिनके नेतृत्व में सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया है।
कांफ्रेंस में पहले दिन उन्नत कंप्यूटिंग और डेटा विश्लेषण, मशीन लर्निंग तकनीक पर आधारित शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। कांफ्रेंस के दूसरे दिन स्मार्ट ऊर्जा प्रणाली और अनुकूलन पर आधारित शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। सम्मेलन का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया गया है, जिससे देशभर के प्रतिभागी इसमें शामिल हो सकें। इस सम्मेलन का उद्देश्य अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना और देश के विभिन्न हिस्सों से विशेषज्ञों को एक मंच पर लाना है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित इस कांफ्रेंस में देश के एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित 45 रिसर्च पेपर्स प्रस्तुत किए जाने हैं। कांफ्रेंस में देशभर के छात्र और अनुसंधान से जुड़े विशेषज्ञ ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से जुड़कर भाग ले रहे हैं। इस सम्मेलन का उद्देश्य एडवांस कंप्यूटिंग तकनीकों और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति को साझा करना और चर्चा करना है।