कोटपूतली : कस्बे के डाबला रोड़ स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में रविवार को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा कोटपूतली-बहरोड़ जिलाध्यक्ष पद के लिये बहरोड़ के बर्डोद निवासी रमेश चंद जांगिड़ एवं बानसूर के ढ़ाकला निवासी नेकीराम जांगिड़ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा जिलाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन के लिये विचार विमर्श एवं आपसी समझाईश के बाद रमेश चंद ने समाज हित में अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इसके बाद नेकीराम जांगिड़ का एकमात्र नामांकन पत्र रह जाने पर निर्वाचन अधिकारी महेश जांगिड़ ने उन्हें निर्विरोध जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया। इसके बाद चुनाव अधिकारी द्वारा उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वहीं रमेश चंद जांगिड़ को जिला प्रभारी बनाये जाने पर सहमति जताई गई। इस मौके पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे सबको साथ लेकर चलेंगे और समाज के विकास एवं उत्थान के लिये हर समय तत्पर रहेंगे। इसके बाद समाज के लोगों द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारी का साफा एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इस दौरान जिला सभा अलवर के अध्यक्ष रतनलाल, कोटपूतली-बहरोड़ के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार, दिल्ली के पहाडग़ंज विश्वकर्मा मंदिर अध्यक्ष गंगादीन, महासचिव देशराज, बानसूर तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, नीमराना तहसील अध्यक्ष रामनिवास, डॉ.मनोज कुमार, अलवर जिला चुनाव अधिकारी दयानंद, महासभा के पूर्व सह कोषाध्यक्ष गजेंद्र, रामकिशन, अलवर जिला महामंत्री सत्यप्रकाश, विश्वकर्मा मंदिर के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन लाल, पूर्व तहसील अध्यक्ष रामजीलाल, पावटा तहसील अध्यक्ष रामकुंवार, रामपाल, महावीर, मुकेश, नवल किशोर, विजेंद्र जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
3/related/default