नारायणपुर: पुलिस ने अपराधियों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर राहुल यादव उर्फ राहुल बॉक्सर को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि पुलिस की साइबर सेल को सूचना मिली थी कि कुछ युवक गैंगस्टर की पोस्ट पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। जांच के बाद पुलिस ने तनुज (24) पुत्र मोहन लाल, कुलदीप (21) पुत्र रघुवीर और सचिन (18) पुत्र अमर सिंह को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार गैंगस्टर सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को प्रभावित कर रहे हैं। अपराधी फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर सक्रिय रहते हैं और अपने समर्थकों से जुड़े रहते हैं। पुलिस लगातार ऐसे अकाउंट्स पर नजर रख रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
3/related/default