अलवर : आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा, दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा..... जी हां, हम बात कर रहे हैं अलवर के बगड़ तिराये के समीप स्थित जुगरावर के चावंड बास में हुए दुर्गा माता और भेरुजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और रात्रि में देश के प्रसिद्ध भजन गायकों ने माता के भजनों का गुणगान कर भक्तों को सराबोर किया। इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि भक्तों की मां भगवती सभी मनोकामनाएं यहां पूर्ण करती हैं। मंदिर के भक्त रजनीश कुमार केसिया ने बताया कि माता का यह प्राचीन मंदिर बगड़ के तिराहे के समीप जुगरावर क्षेत्र की सुरम्य वादियों में स्थित है। मन्दिर में दुर्गा माता की मूर्ति और भैरव जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत 21 फरवरी को मूर्ति संस्कार के साथ प्रारंभ हुई थी। 23 फरवरी को मंदिर के महंत श्री बालभारती जी महाराज द्वारा विधिवत तरीके से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। रात्रि में माता के जागरण का भव्य आयोजन हुआ। मां दुर्गा और भैरुजी की फूलों से सजी झांकी देखते ही बनती थी। इसके साथ ही मंदिर परिसर को चारों ओर से रंग-बिरंगी लाइटों के माध्यम से बखूबी सजाया गया था। इस भव्य जागरण में आरती शर्मा (अलीगढ़), बाबा यशोदा नंदन (वृंदावन वाले), अनूप कुमार (भरतपुर) और अलवर की विजेता सक्सेना ने भजनों के रस से भक्तों को सराबोर किया। इससे पहले मंदिर के महंत श्री बालभारती महाराज ने पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा की विधि को सम्पूर्ण करवाया। कार्यक्रम में कई राजनीतिक हस्तियां भी सम्मिलित हुई. जिनमें रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, भाजपा नेता जय आहूजा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि उन्हें आमंत्रित कर माता के दर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है, वहीं उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्हें मंदिर के विकास के लिए जो भी सेवा मिलेगी, वह उसे अवश्य पूरा करेंगे। भाजपा नेता जय आहूजा ने कहा कि हिंदू धर्म में हम अपनी बेटियों के पैर पूजते हैं क्योंकि उसमें हम मां भगवती, मां दुर्गा का रूप देखते हैं। इसके साथ ही धर्म की ध्वजा हमेशा ऊंची रहे, हमें यह प्रयास करना चाहिए। अंत में कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का कार्यक्रम के आयोजक रजनीश कुमार केसिया ने धन्यवाद दिया।
3/related/default