बहरोड़: मंथन स्पेशल स्कूल में शनिवार को बसंत पंचमी पर्व नई प्रेरणा के साथ मनाई गई। मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट सचिव डॉ.सविता गोस्वामी ने बताया कि बच्चों द्वारा विद्या व वाणी की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, तिलक, पुष्प व प्रसाद अर्पित कर माँ की आराधना की गई, साथ ही इस दौरान जो बच्चे बोलने में असमर्थ है, उनके लिए विशेष रूप से वाणी का वरदान मांगा गया। तत्पश्चात बच्चों को माँ शारदे के आशीर्वाद से अभिभूत शिक्षण सामग्री, फल व मिठाई वितरित की गई। पूजा अर्चना के दौरान मंथन संस्थापक डॉ.पीयूष गोस्वामी, उपाध्यक्ष कर्मवीर यादव मीर, शालिनी शर्मा, अंकित सैन, कुलदीप यादव, कैलाश शर्मा, लक्ष्मी कंवर सहित बच्चे व अभिभावकगण उपस्थित रहे।
3/related/default