अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का 94वाँ बलिदान दिवस 27 फरवरी को

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली): देश की आजादी के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले अमर शहीद, स्वतंत्रता सेनानी व क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के 94वें बलिदान दिवस के अवसर पर कोटपूतली का सर्वसमाज उन्हें श्रद्धांजलि देगा। इस मौके पर गुरूवार 27 फरवरी को शाम 05 बजे कस्बे के आजाद चौक में भव्य एवं विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा। श्रद्धांजलि समारोह में विधायक हंसराज पटेल, भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एड.हीरालाल रावत व नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पुलिस प्रशासन के अधिकारी समेत कोटपूतली के सर्वसमाज के लोग आजाद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेगें। कार्यक्रम संयोजक प्रो.जे.आर. गुर्जर ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद का सम्बंध कोटपूतली से होना हमारे क्षेत्र के लिये बेहद गौरव का विषय है। आजाद देश की स्वतंत्रता आन्दोलन में कोटपूतली में आये थे एवं उन्हीं के नाम पर इस चौक का नाम आजाद चौक रखा गया। यह जानना नई पीढ़ी के लिये बेहद आवश्यक है। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सदैव स्मरण रखना एवं नई पीढ़ी तक पहुँचाकर राष्ट्रीय मूल्यों का संरक्षण करना भी बेहद जरूरी है। 

*आजाद की मूर्ति लगवाये जाने की हो रही है मांग*

उल्लेखनीय है कि कस्बे के आजाद चौक में स्वतंत्रता नायक चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति लगवाये जाने की मांग पिछले काफी समय से की जा रही है। विगत वर्ष 2023 में ऐतिहासिक आजाद चौक का चौड़ाईकरण किया गया था। पूर्व में भी विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपकर आजाद की मूर्ति यहाँ लगवाये जाने की मांग की जाती रही है। किवंदती है कि देश के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वर्ष 1930 में चन्द्रशेखर आजाद भेष बदलकर यहां एक जनसभा को सम्बोधित करने आये थे, जिसके बाद इस स्थान का नाम आजाद चौक रखा गया। यह चौक कोटपूतली की राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व पुलिस प्रशासनिक की गतिविधियों का केन्द्र बना। जिसके चलते यहाँ आजाद की मूर्ति स्थापित करवाये जाने की मांग की जाती रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!