नारायणपुर: कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को संयुक्त सहायता अनुदान योजनान्तर्गत ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ, जिसमें दिव्यांगजनों को यूडीआईडी एवं दिव्यांग चिन्हीकरण उपकरण प्रदान करने के लिए पंजीकरण किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक विपिन ने बताया कि इस शिविर में 34 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया है, जिन्हें जल्द ही कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विभाग का उद्देश्य अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। इस दौरान सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संसार सागर ने दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार दिव्यांग व्यक्तियों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्तियों को आगे आना चाहिए। शिविर में नायब तहसीलदार अनिरुद्ध सिंह, डॉ.गोकुल गिठाला, डॉ.नवीन यादव, डॉ.देवेन्द्र कुमार, डॉ.अमित कुमार, कनिष्ठ सहायक मुकेश चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
3/related/default