नारायणपुर: कस्बे के जयपुर सड़क मार्ग स्थित भारत नगर में 23 फरवरी की रात एक सुनसान मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए मंगलवार को एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी और संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ ही चोरी के आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) खंगाले जा रहे हैं। पुलिस लगातार आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चोरी की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
By -
February 25, 2025
0
Tags: