अलवर राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में पेश किए गए बजट में प्रदेश के प्रबोधकों को बड़ी सौगात दी है। बजट के बिंदु संख्या 97 (2) में प्रबोधक कैडर के पुनर्गठन और पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि की घोषणा की गई है। इस फैसले से राज्य के 25 हजार प्रबोधकों को लाभ मिलेगा। प्रबोधक संघ के प्रदेश महामंत्री संजय कौशिक ने इस घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, वित्त मंत्री दिया कुमारी और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार व्यक्त किया। बजट घोषणा से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में एक बैठक हुई थी। इसमें मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और मुख्य सचिव सुधांश पंत ने प्रबोधक संघ से फीडबैक लिया था। बैठक में प्रबोधकों को द्वितीय श्रेणी अध्यापक के समकक्ष पदोन्नति और वरिष्ठ प्रबोधक पद से आगे की पदोन्नति का मार्ग खोलने की मांग की गई थी। प्रबोधक संघ को उम्मीद है कि 10,392 बीएड और बीपीएड योग्यताधारी प्रबोधकों को जल्द ही शिक्षा विभाग में पदोन्नति मिलेगी। इन्हें सेकेंडरी सेटअप में विषय अध्यापक के रूप में नियुक्त किया जाएगा। संघ का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर उनका आभार व्यक्त करेगा ।
राजस्थान बजट में प्रबोधकों को बड़ी सौगात: 25 हजार प्रबोधकों को मिलेगा द्वितीय श्रेणी अध्यापक के समकक्ष पदोन्नति का लाभ
By -
February 22, 2025
0
Tags: