नारायणपुर: राज्य सरकार की अतिरिक्त बजट घोषणा के तहत नारायणपुर कस्बे में स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को 18 साल बाद बेड की संख्या बढ़ाकर क्रमोन्नत किया गया है। इस महत्वपूर्ण निर्णय से स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है। शुक्रवार को अस्पताल परिसर में भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की, मिठाइयां बांटी और खुशी जताई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत का आभार प्रकट करते हुए विधायक देवीसिंह जिंदाबाद के नारे लगाए। गौरतलब है कि वर्ष 2007 में नारायणपुर अस्पताल को पीएचसी से सीएचसी में क्रमोन्नत किया गया था। इसके बाद करीब 18 वर्षों तक अस्पताल में किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं हुआ लेकिन अब विधायक देवीसिंह शेखावत के प्रयासों से अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। स्थानीय लोगों ने विधायक शेखावत का आभार जताते हुए कहा कि यह कदम स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करेगा और क्षेत्र के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इधर विधायक देवीसिंह शेखावत ने कहा कि वे बानसूर विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के सहयोग से क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हुआ है, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बानसूर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए नई विकास परियोजनाएं लाई जाएंगी। हमारा संकल्प "विकसित बानसूर, खुशहाल बानसूर, स्वस्थ बानसूर, भयमुक्त बानसूर" अपनी सिद्धि तक अवश्य पहुंचेगा। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.पूरणमल चौधरी, डॉ.सुरेश मीणा, डॉ.विक्रम गुर्जर, डॉ.मनीष बामनिया, वैद्य भवानी शंकर शर्मा, मुकेश गोठवाल, सुल्तान राम सैनी, भवानीशंकर सैनी, फूलचंद यादव, मनोहर लाल, नत्थुराम प्रजापत, पप्पी चौधरी, महेश योगी, ललित सैनी, लच्छी दर्जी, जलेसिंह मीणा, हरिराम सोलंकी, दिवाकर गौतम, अशोक शेखावत, राकेश यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
18 साल बाद नारायणपुर सीएचसी क्रमोन्नत, कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई और जताया विधायक का आभार
By -
February 28, 2025
0
Tags: