गुलाबी नगरी में आज़ होगा नागरिक अभिनंदन समारोह

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर : राष्ट्रीय एकात्मक यात्रा के तीसरे दिन सील प्रतिनिधियों को राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण कराया गया। सबसे पहले उन्होंने अल्बर्ट हॉल म्यूजियम का अवलोकन किया, जहां उन्होंने पुरातन काल में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों और युद्धकाल में प्रयुक्त शस्त्रों को देखा। इन प्राचीन वस्तुओं को देखकर प्रतिनिधियों ने इतिहास की गहराई को महसूस किया और गौरवशाली अतीत की झलक पाई। इसके पश्चात उन्होंने हवा महल, सिटी पैलेस और आमेर किले का भ्रमण किया। राजस्थान की इन धरोहरों को देखने के बाद सभी प्रतिनिधि इसकी समृद्ध संस्कृति, सभ्यता और गौरवशाली इतिहास से प्रभावित हुए तथा उन्होंने इसे अद्वितीय और सर्वश्रेष्ठ बताया।
जयपुर महानगर मंत्री सुशील कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि सील प्रतिनिधियों के सम्मान में आज़ गुलाबी नगरी में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बेरवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक बाबूलाल जी की विशेष उपस्थिति कार्यक्रम में रहेगी। यह नागरिक अभिनंदन समारोह बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज के सभागार में आज़ शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सील प्रतिनिधियों का स्वागत करना है, बल्कि राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और एकात्मकता के संदेश को सुदृढ़ करना भी है। समारोह में विभिन्न गणमान्य व्यक्ति और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भाग लेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!