मंडावा: नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा 12 जनवरी से 19 जनवरी के बीच स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में "युवा दिवस" मना रहे हैं| इसके तहत एसएसडीपी स्कूल मंडावा में भाषण प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें गर्वाक्षी पुरोहित प्रथम, द्वितीय स्थान पर प्रियंका, तृतीय स्थान पर आयुषी रही है। इस अवसर पर जीवराज सिंह, मनीष मिल, साकेत मौर्य, प्रशांत नायक, मूलचंद, फारूक अली, सलीम खान, अरुण कुमार, बलवीर, अर्जुन, जावेद अली, संदीप, नवीन, प्रताप सिंह, संजीव, अर्जुन, सुरेश आदि गणमान्य उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक नरेंद्र सिंह के सानिध्य में पूरा कार्यक्रम हुआ जिसमें सोनम, आशा, रचना, दीपिका, पूनम, मीनू कुमारी ने विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर मंडावावासियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। संस्था के सचिव पवन जी देवड़ा ने सभी को आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया ।
3/related/default