नई दिल्ली/झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अग्रवाल समाज ने भारत के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बिरला ने कहा कि समुदाय ने लगातार अन्तिम छोर पर पड़े व्यक्तियों चाहे वो किसी भी समुदाय का हो, उसे समाज की मुख्य धारा में शामिल करने का कार्य किया है, जिससे समावेशी विकास को बढावा मिला है। बिरला अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आयोजित अग्र अलंकरण सम्मान समारोह डॉ.भीमराव अम्बेडकर ऑडिटोरियम नई दिल्ली में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि जब भी देश पर संकट आया है उस समय सबसे आगे अग्रवालो का हाथ बढा है, चाहे वह सरकारी कार्यक्रम हो, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक सभी प्रकार के आयोजनो में अग्रणी रहा है हमें भावी पीढी को भी महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देनी चाहिए। जिससे यह कार्य निरन्तर जारी रह सके। इस अवसर पर झुंझुनू जिले के बिसाऊ निवासी मुंबई प्रवासी कमल पोद्दार व अनिल काशी मुरारका लक्ष्मणगढ को सेवा के क्षेत्र में, श्रीमती मोना अग्रवाल पैरा ओलम्पिक अर्जुन ऑवार्ड से सम्मानित जयपुर को अग्र गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया। गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज ने अध्यक्षीय उद्बोधन में भगवान कृष्ण व गीता के उपदेशो को जीवन में उतार कर सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव अग्रसर रहने का आह्वान किया। भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने अग्रवाल समाज के सेवा कार्यो का वर्णन करते हुए इन्हे जारी रखने का आह्वान किया। संगठन के राष्ट्रीय चैयरमेन प्रदीप मित्तल ने बताया कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान बनाने वाले 60 अग्र बन्धुओं को अग्र अलंकरण से सम्मानित किया गया, जिसमें 4 सदस्य विदेशो से भी उपस्थित हुए है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ.सुशील गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजेश भारूका, गिरीश मित्तल व पवन बंसल ने किया। समारोह में पूर्वी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्रीकान्त मुरारका के नेतृत्व में प्रदेश से अनेक अग्र बन्धुओ व महिलाओं ने भाग लिया।
अग्रवाल समाज की सामाजिक व आर्थिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका: ओम बिरला
By -
January 06, 2025
0
Tags: