कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती ग्राम रघुनाथपुरा के ग्रामीणों ने सरपंच रामस्वरूप कसाना के नेतृत्व में मंगलवार को विधायक हंसराज पटेल को ज्ञापन सौंपकर ग्राम रघुनाथपुरा को ग्राम पंचायत बनवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा पंचायतों का पुनर्गठन किया जा रहा है। राजस्व ग्राम रघुनाथपुरा ग्राम पंचायत पाथरेड़ी के अधीन है। ग्राम रघुनाथपुरा से ग्राम पंचायत का मुख्यालय लगभग तीन से चार किलोमीटर दूर हैं। जयपाल मीणा, मुकेश धानका, प्रताप सनवाल, चौथमल आर्य, बन्टी यादव आदि ने बताया कि ग्राम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, क्रय-विक्रय सहकारी समिति, राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय, कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय आदि अनेकों सरकारी संस्थान संचालित है। ग्राम पंचायत पाथरेड़ी के सरपंच रामस्वरूप कसाना, से.नि. अध्यापक राजेन्द्र शर्मा, पूर्व भाजपा किसान मोर्चा सदस्य सन्दीप सनवाल, पूर्व भाजपा एससी जिला सदस्य पूरण चौपड़ा, रामसिंह मीणा आदि ने कहा कि राजस्व ग्राम रघुनाथपुरा को ग्राम पंचायत बना दिया जाता है तो गांव का विकास होगा।
3/related/default