बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायें, विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करें: जिला कलक्टर

AYUSH ANTIMA
By -
0


कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने मंगलवार को जिले में प्रगतिरत विभिन्न विकास कार्यों, शिक्षण संस्थानों व चिकित्सा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने व आमजन को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये प्राथमिकता से कार्य करने को कहा। 

*जनता क्लीनिक में देखी स्वास्थ्य व्यवस्थायें*

जिला कलक्टर ने गोपालपुरा रोड़ स्थित जनता क्लीनिक का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, नि:शुल्क दवा योजना, नि:शुल्क जांच योजना, मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु कार्य योजना, साफ-सफाई, कार्मिकों की उपस्थिति, विभाग से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने साफ सफाई का जायजा लेते हुये नियमित सफाई एवं मौसमी बीमारियों को फैलने से रोकने के उपायों को अपनाने के निर्देश दिये। उन्होंने दवा भंडार का जायजा लेकर पर्याप्त दवा भंडार सुनिश्चित करने, क्लीनिक भवन पर नेम बोर्ड लगवाने व मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने सहित राज्य सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में आमजन को लाभान्वित व जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने क्लीनिक में आये मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिये। 

*आंगनबाड़ी व प्राथमिक विद्यालय में जांचा शिक्षा का स्तर*

जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी उपली कोठी एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांवरनगर का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था के स्तर को जांचा एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सम्मानपूर्वक बैठाकर मिड डे मील वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए मिड डे मील में सप्लाई होने वाले गेंहू, चावल, मसाले, मील का लेखा संधारण, भोजन मेन्यू की जानकारी प्राप्त कर रसोई में नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान रखते हुये मिड डे मील तैयार कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों को संतुलित एवं पौष्टिक भोजन देने के निर्देश दिये। जिससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास बेहतर तरीके से हो सके। उन्होंने बच्चों का शैक्षणिक स्तर परखने के लिये बच्चों से संवाद कर अध्यापकों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। साथ ही संस्थान में बैठक, पेयजल, एवं शौचालय व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए एवं उपस्थिति पंजिका, चार्ट व अन्य रजिस्टरों की गहनता से जांच की। 

*स्टेडियम का कार्य शीघ्र पुन: प्रारंभ करने के दिए निर्देश* 

जिला कलक्टर ने खरकड़ी में निर्माणाधीन खेल स्टेडियम का निरीक्षण कर अतिक्रमण को तुरंत हटाकर निर्माण कार्य पुन: प्रारंभ करने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट को दिये। उन्होंने खेल स्टेडियम में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा कर स्टेडियम का निर्माण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करने को कहा। जिससे जिले के बच्चों को बेहतर खेल सुविधाएं प्राप्त हो सकें। उन्होंने भौजावास में बनाए गए एफएसटीपी (फेकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट) का निरीक्षण कर संयंत्र द्वारा प्राप्त होने वाली सुविधाओं का जायजा लिया व विद्युत विभाग से समन्वय कर बिजली कनेक्शन लेते हुए शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। जिससे सीवरेज ट्रीटमेंट बेहतर किया जा सके एवं क्षेत्र को साफ व स्वच्छ रखने में मदद मिल सके। इस दौरान एसडीएम बृजेश कुमार, बीसीएमओ डॉ.पूरण चन्द गुर्जर, नगर परिषद एक्सईएन दीपक मीणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!