जयपुर: जयपुर पोलो सीजन के अंतर्गत शुक्रवार को राजस्थान पोलो ग्राउंड पर एयू जयपुर ट्रिलॉजी कप का एग्जीबिशन मैच खेला गया। यह मैच टीम एयू जयपुर और टीम 61 कैवेलरी के बीच खेला गया, जिसमें एयू जयपुर ने 6-5 के स्कोर से 61 कैवेलरी को हराकर कप अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर एयू स्माल फाइनेंस बैंक के संस्थापक, एमडी और सीईओ, श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि "पोलो जयपुर की समृद्ध विरासत और खेल संस्कृति का एक अभिन्न अंग है और हमें एक बैंकिंग भागीदार के रूप में जयपुर पोलो टीम के साथ जुड़ने पर गर्व है, जो कि हिज़ हाइनेस महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह के नेतृत्व में विरासत और कौशल का एक आदर्श मिश्रण साबित हुई है। इस वर्ष एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक जयपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और खेल उत्कृष्टता का जश्न मनाने के लिए एयू जयपुर ट्रिलॉजी-अपनी तरह की एक 3-इवेंट श्रृंखला लेकर आया है। जयपुर पोलो टीम के साथ हमारा जुड़ाव इस उद्देश्य से किया गया है की जिस शहर और राज्य ने हमें आकार दिया है हम भी उसके लिए कुछ कर सकें।”
विजेता टीम एयू जयपुर से एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने 3 गोल, सरदार जैसल सिंह ने 2 गोल और राव हिम्मत सिंह बेदला ने 1 गोल कर टीम को विजयी बनाया। इसके अतिरिक्त, टीम से लांस वॉटसन भी खेले। दूसरी ओर, टीम 61 कैवेलरी से निकोलस कॉर्टी माडेर्ना ने 3 गोल किए। वहीं, भवानी सिंह कालवी और डीनो धनखड़ ने 1-1 गोल किया। टीम में कर्नल वीएस कहलों भी शामिल थे।