झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर पंजीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को खाना खजाना गार्डन रिसॉर्ट, झुंझुनूं में हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय, जयपुर, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, जिला औद्योगिक एवं वाणिज्य केन्द्र, झुंझुनूं और राजस्थान स्वर्णकार संघ के सहयोग से किया गया। मुख्य अतिथि एडीएम अजय कुमार आर्य ने अपने संबोधन में कारीगरों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करवाकर इस योजना का लाभ उठाएं। कार्यक्रम के संयोजक गिरिश कुमार, सहायक निदेशक,
एमएसएमई-विकास कार्यालय, जयपुर ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। यह योजना राज्य सरकार के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही है, जिसमें विभिन्न ट्रेड के कारीगरों का पंजीकरण किया जा रहा है। स्वर्णकार समुदाय भी इसमें शामिल है। इस योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले कारीगरों को कई लाभ मिलते हैं, जैसे कौशल विकास प्रशिक्षण, आसान ऋण और टूल किट का वितरण आदि। कार्यक्रम में लगभग 300 कारीगरों, खासकर स्वर्णकार कारीगरों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त नानू राम गहनोलिया, राजस्थान स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शिवकरण जानू, समेत उद्यमी मौजूद रहे।