अलवर : राज्य सरकार द्वारा बच्चों में 56 तरह की बीमारियां चिन्हित की गई। इन बीमारियों में से कोई भी बच्चा घोषित पाया जाता है तो सरकार के द्वारा 50 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा लेकिन 18 साल तक के बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकते है।
अलवर सचिवालय स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजना, जो राज्य सरकार द्वारा बच्चों में 56 तरह की बीमारियों राज्य सरकार ने चिन्हित की गई, यदि इनमें से कोई भी बच्चा बीमारी से ग्रसित पाया जाता है तो सरकार द्वारा 50 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। समाज कल्याण विभाग के निजी सहायक देवेश कुमार ने बताया बाल संबल योजना सरकार के द्वारा निकाली गई है, इस योजना के तहत 56 तरह की बीमारियां सरकार द्वारा चिन्हित की गई। जो अधिकतर बच्चों में हो सकती हैं। जो बच्चा इनमें से कोई सी भी बीमारी से पीड़ित पाया जाता है तो राज्य सरकार उस बच्चों को 50 लाख तक का इलाज निशुल्क करवाएगी, जिसमें से ₹5000 हर महीने मिलेंगे और बताया कि इस योजना का लाभ वही बच्चा उठा सकता है, जो मूलभूत रूप से राजस्थान का निवासी हो और जिनकी आयु 18 वर्ष तक होनी चाहिए, साथ ही उसे दुर्लभ बीमारी का चिकित्सक के द्वारा प्रमाणित होना चाहिए। प्रमाण पत्र के आधार पर ईमित्र की सहायता से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है, वह बच्चा इस योजना का लाभ उठा सकता है।