कोटपूतली: कोटपूतली-बहरोड़ जिला मुख्यालय पर रविवार को राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल व विधायक हंसराज पटेल ने नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। जिले के 230 नवनियुक्त कार्मिकों ने राज्य सरकार का आभार जताया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा कार्मिकों से संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिले के 230 नव चयनित सरकारी कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिये गये। नवकार्मिकों को कार्यक्रम में वेलकम किट देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत रविवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के 13 हजार से अधिक नवचयनित सरकारी कार्मिकों से संवाद किया। इस मौके पर राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण राज्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के लिये रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही कौशल और उद्यमिता विकास के माध्यम से संकल्प की सिद्धि के लिये निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार 5 वर्षों में 4 लाख सरकारी नौकरी व 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार सहित कुल 10 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 230 से अधिक नवचयनित कार्मिक मौजूद रहे। जिनमें वित्त विभाग से 119, चिकित्सा विभाग से 92, राजस्व विभाग से 07, शिक्षा विभाग से 10, संस्कृत शिक्षा से 02 आदि विभागों के कार्मिक शामिल रहे। नवकार्मिकों के पंजीकरण के लिये अलग से डेस्क स्थापित की गई तथा सभी कार्मिकों के पंजीकरण के बाद उन्हें वेलकम किट दी गई। जिसमें मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्तव्य, दायित्व और अपेक्षाओं के वर्णन वाली पुस्तकें दी गईं। इस दौरान एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एएसपी वैभव शर्मा, जिला कोषाधिकारी अशोक कुमार वर्मा, सीएमएचओ डॉ.आशीष सिंह शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव, जिला जनसंपर्क अधिकारी नितिन कुमार, डीओआईटी उपनिदेशक सुनील मीणा, एसडीएम बृजेश चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
*लगभग 31 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण*
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का शिलान्यास तथा 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, पीएचईडी, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, पंचायतीराज तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्य शामिल हैं।