कोटपूतली: अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के खिलाफ जोधपुरा संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना रविवार को लगातार 766वें दिन भी बदस्तुर जारी रहा। संघर्ष समिति अध्यक्ष सत्यम सुरेलिया ने कहा कि ग्रामीण मांगे नहीं माने जाने तक गाँधीवादी तरीके से संघर्ष जारी रखेगें। उन्होंने कहा कि आबादी के नजदीक स्थापित क्रेशर व सीमेंट प्लांट से रात दिन उडऩे वाली सीमेंट, डस्ट व अत्यधिक शोरगुल से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो रहा है। रात्रि में क्रेशर के ध्वनि प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है, बच्चे, बुजुर्ग चैन से नींद भी नहीं ले पाते हैं। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। हवा में उडऩे वाली सीमेंट व डस्ट से गांव में दमा, त्वचा व एलर्जी जैसी बीमारियां आम हो गई है। ग्रामीण अपनी समस्याओं के संबंध में प्रशासन को अनेकों बार ज्ञापन भी दे चुके है लेकिन किसी भी प्रकार समाधान नहीं किया गया है। रविवार को संघर्ष समिति द्वारा धरनास्थल पर पौषबड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष सतपाल यादव, सचिव कैलाश यादव, हरभगत बाबूजी, दिनेश यादव, रामनिवास योगी, भूपसिंह धानका, लक्ष्मीनारायण योगी, जयराम यादव, सूबेसिंह मीणा, निहाल सिंह यादव, कानाराम यादव, रोहिताश योगी, विजय यादव, सुरज्ञानी योगी, हरिराम यादव, जितेंद्र यादव, श्रीराम योगी, हंसराज योगी, अजय योगी, मोहर सिंह योगी, श्रीपाल यादव, प्रकाश सोरेला, रामावतार यादव, लीलाराम यादव (मुलायम) समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
3/related/default