पिलानी ): श्री भीमराव अम्बेडकर समता संस्था की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें पिलानी विधानसभा के विधायक पितराम सिंह काला को मुख्य संरक्षक व पिलानी क्षेत्र के सामाजिक सरोकार के सशक्त हस्ताक्षर व नाक, कान गला के क्षेत्र के प्रसिद्ध डॉ.हरिसिंह सांखला को अध्यक्ष बनाया गया। विदित हो डॉ.हरिसिंह सांखला नगर पालिका के पार्षद होने के साथ ही उनका सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान रहता है। समाज के अंतिम छोर तक वंचित व जरूरतमंद व्यक्ति को सहायता करने की झलक उनके सामाजिक सरोकार के कार्यों मे स्पष्ट दिखाई देती है। उनके अध्यक्ष पद पर मनोनयन होने पर पिलानी के विशिष्टजनों ने उन्हें बधाई संदेश प्रेषित की है।
डॉ.हरिसिंह सांखला श्री भीमराव अंबेडकर समता संस्था के अध्यक्ष मनोनीत
By -
January 21, 2025
0
Tags: