झुंझुनूं ): झुंझुनूं पंचायत समिति में जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें नए संशोधन व उनको लेकर आ रही समस्याओं के समाधान की जानकारी दी गई। पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला हुई। उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकीय पूनम कटेवा की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन को लेकर जानकारी दी गई। जिसमें पंचायत समिति क्षेत्र के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी, नगर पालिका व ग्राम पंचायतों के रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु, निजी अस्पताल संचालक एवं पहचान पोर्टल पर पंजीयन करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने भाग लिया। जिनको जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन की आवश्यकता, प्रक्रिया एवं इससे संबंधित नियम अधिनियम, नए संशोधन व उसको लेकर हो रही समस्याओं के समाधान की जानकारी दी गई। कार्यशाला का संचालन ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा व नायब तहसीलदार अभिषेक मीणा ने किया। जिसमें बीसीएमओ का प्रतिनिधि तस्लीम आरीफ, डॉ.पंकज अजाड़ी कला, डॉ.कुलदीप इस्लामपुर, डॉ.दीक्षा इण्डाली, डॉ.राहुल सिंह कालीपहाडी, डॉ.अभिषेक लाम्बा पातुसरी एवं ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य कार्मिक शामिल हुए। कार्यशाला आयोजन में सांख्यिकी निरीक्षक शीला कुमारी, रेणु सैनी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी पूनम डेला, संगणक नम्रता कानोडिया, राकेश कुमार मुण्डोतिया ने व्यवस्था संबंधी सहयोग किया।
3/related/default