पिलानी : सूफी संत हजरत हाजिब शकरबार शाह की दरगाह राजस्थान की दूसरी सबसे बङी दरगाह है। 756वां सालाना उर्स की 26 से 28 जनवरी तक रहेगा। दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा पेश करने की रस्म के साथ शुरूआत होगी। दरगाह खादिम-फाउंडेशन निदेशक शाहिद पठान ने बताया 26 जनवरी को झंडे की रस्म व कुरानख्वानी फातेहा होगी। इसी के साथ रात को दरगाह परिसर मे सुफियाना कलाम भी पेश किए जाएँगे, जो कि तीन दिन तक चलेगे। अकीदतमंद पीर बाबा के दरबार मे देश के हर कोने से पहुँचकर अपनी आस्था प्रकट करेगे। 27 जनवरी को रस्म गुस्ल मजार शरीफ हजरत हाजिब शकरबार बाबा का होगा। असर की नमाज बाद कुल के छींटों की रस्म अदा होगी। जिसमे सभी को बाबा के पानी के छिंटे लगाए जाऐगे। उर्स के दौरान विभिन्न रसूमात और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 28 जनवरी को धरसु वाले बाबा के सुबह 11 बजे फातेहा व कुल के छिंटो के साथ ही उर्स का समापन होगा।
*नरहङ दरगाह सेवा फाउंडेशन की ओर से होगा लंगर-भण्डारा*
फाउंडेशन के निदेशक- दरगाह खादिम शाहिद पठान ने बताया दरगाह सेवा फाउंडेशन की ओर से 27 जनवरी को लंगर-भण्डारा फातेहा की व्यवस्था जायरीनो के लिए विशेष इंतजाम किए गए है, साथ फाउंडेशन के द्वारा दरगाह मे फुलो से विशेष सजावट की जाएगी। उपखण्ड हवाई सिंह यादव ने पार्किग व भीङ भाङ की जगह प्रशासन व्यवस्थाओ चाक-चौबंद रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया, तहसीलदार कमलदीप पुनिया, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक कमलदीप चौधरी, नायब तहसीलदार राजकुमार सिहाग, सहायक विकास अधिकारी अमीलाल, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.तेजपाल, वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज खान पठान, सचिव उस्मान अली, करीम पीरजी, रफीक पीरजी, पुर्व सचिव शमीम पठान सहायक मनैजर कल्लुपीरजी, सामाजिक कार्यकर्ता सुमेर रणवा, पियूष चतुर्वेदी, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र भास्कर आदि रहे मौजूद।