राजस्थान विश्वविद्यालय के महारानी महाविद्यालय में नवनिर्मित सिन्थेटिक बास्केटबॉल कोर्ट का भव्य उद्घाटन

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय के संगठन कॉलेज महारानी महाविद्यालय में 20 जनवरी 2025 को प्राचार्या प्रो.पायल लोढा की अगुवाई में नवनिर्मित बास्केटबॉल का उ‌द्घाटन किया गया है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के.के.विश्नोई खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री अपने उद्बोधन में कहा कि यह बास्केटबॉल कोर्ट छात्राओं के लिए नये अवसरों का द्वार साबित होगा और यह अपेक्षा भी जताई कि महाविद्यालय की छात्राएँ आने वाले समय में पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलो के क्षेत्र में भी अपने राज्य व देश का नाम रौशन करेंगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वह महाविद्यालय में खेल सुविधाओं को बढाने का हर संभव प्रयास करेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.अल्पना कटेजा ने की। उन्होने अपने उद्बोधन में पिछले वर्ष हुई खेल गतिविधियों की उपलब्धता बताते हुए यह जानकारी दी कि बास्केटबॉल के पुरूष वर्ग में दो खिलाडी महावीर एवं हैरी ने राजस्थान विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व एशियन खेलो में इसी वर्ष किया। उन्होंने यह भी बताया की खेलो इंडिया 2024 मे राजस्थान विश्वविद्यालय ने सबसे बड़े दल (65) खिलाडी एवं प्रशिक्षक के रूप में प्रतिनिधित्व किया। जिसमे राजस्थान विश्वविद्यालय ने कई स्वर्ण, रजत, कास्य पदक शुटिंग, बोक्सिंग, रेसलिंग जैसे खेलो मे प्राप्त किया। अंत में उन्होने महारानी महाविद्यालय के प्रशासन एवं खिलाडियों को बधाई देते हुऐ शुभकामनाएँ दी। प्राचार्या प्रो.पायल लोढा ने अपने उद्बोधन में बताया की यह सिन्थेटिक कोर्ट छात्राओं में नये सपनो की उड़ान व नई प्रतिभाओ को निखारने का मंच प्रदान करेगा। उन्होने यह भी बताया महारानी महाविद्यालय की छात्राऐं लगभग 40 विभिन्न खेलो मे अपनी प्रतिभागिता दर्ज करती है, जिसमे मुख्यतः बास्केटबॉल हैण्डबॉल, खो-खो, कबड्डी शुटिंग, आर्चरी जैसे खेल शामिल है। महारानी की खेल अधिकारी ड्रॉ.प्रीति शर्मा ने बताया की यह बास्केटबॉल अन्तर्राष्ट्रीय मापदण्डो के आधार पर निर्मित किया गया है। यहां पर दिन रात राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकता है। यहां लगभग 500 खिलाडियो एवं दर्शको के बैठने की उचित सुविधा उपलब्ध है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!