कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): पुलिस मुख्यालय द्वारा कारागृह की सघन चैकिंग एवं कारागृह में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया। जिसकी पालना में जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लाम्बा व कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यन्त के निर्देशन एवं एएसपी वैभव शर्मा के सुपरविजन में मंगलवार को तहसीलदार रामधन गुर्जर की मौजूदगी में डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक के नेतृत्व में कोटपूतली थाने के उप निरीक्षक किशन लाल व सरूण्ड थानाधिकारी बाबूलाल मीणा, महिला थानाधिकारी प्रदीप यादव एवं रिजर्व पुलिस लाईन के जाप्ते ने रामसिंहपुरा रोड़ स्थित उपकारागृह का औचक निरीक्षण कर जेल की गहनता से तलाशी/चैकिंग की तथा जेल मे बंद विचाराधीन बंदियो से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की। साथ ही बंदियो के रहने के लिये बनी बैरिक्स एवं परिसर की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिली व ना ही कोई आपत्ति जनक वस्तु मिली। भविष्य में भी समय-समय पर नियमित रुप से जेल चैकिंग की जाती रहेगी।
3/related/default