जरूरतमंद बच्चों को दिये बैग और उपहार

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर: नर में नारायण की परिकल्पना को लेकर चल रही नेक कमाई फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे शिक्षा संस्कार वृक्ष में जरूरतमंद बच्चों को जूट के बनाए गए बैग और उपहार वितरित किए। मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने बताया कि इस विद्यालय में सरकारी स्कूलों में नामांकित वो बच्चे शाम को पढऩे आते हैं, जिनके माता-पिता नहीं है या दिन में मजदूरी करने जाते हैं। ऐसे बच्चे अधिकतर कचरा बीनते हैं या भीख मांगते हैं। कार्यक्रम में शिक्षाविद प्रोफेसर जीडी मेहंदीरता और संरक्षक दौलत राम हजरती ने यह बैग बच्चों को वितरित किए। इस अवसर पर प्रो.मेहंदीरता ने कहा कि यहां बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जा रहे हैं, जिससे वो समाज की मुख्य धारा से जुड़े रहे। कई बच्चों को उनकी आवश्यकता को देखते हुए कपड़े व अन्य सामान भी प्रदान किया जाएगा। संरक्षक दौलत राम हजरती ने कहा कि इस तरह की कक्षाएं दिवाकरी गुरु नानक कॉलोनी में भी चल रही हैं। शीघ्र ही इन कक्षाओं का विस्तार किया जाएगा, अंत में केन्द्र प्रभारी प्रतिभा सिंह ने आभार जताया।

*महिलाओं ने बनाए जूट के बैग*

यह बैग नेक कमाई फाउंडेशन की ओर से पोषित स्वयं सहायता समूह, नगर निगम की महिलाओं ने बिंदू कपूर के नेतृत्व में यह जूट के बैग बनाए हैं। इस तरह के बैग अन्य जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए जाएंगे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!