कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): लक्ष्मी नगर अंडरपास की मांग को लेकर मंगलवार को संघर्ष समिति अध्यक्ष रामस्वरूप चौधरी के नेतृत्व में जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा गया। समिति कोषाध्यक्ष भीखाराम सैनी ने बताया कि सब्जी मंडी क्रॉसिंग पर बनने वाले पुल का टेंडर निरस्त हो गया। नये टेंडर में लक्ष्मीनगर अंडरपास को जुड़वाने से हाईवे के दूसरी तरफ अनेक गांवों, ढ़ाणियों व नगर परिषद के 07 वार्डो के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। क्योंकि हाईवे की दूसरी तरफ अनाज मंडी, सब्जी मंडी, श्मशान भूमि, बालिका विद्यालय, पशु चिकित्सालय एवं अनेक दैनिक कार्यों के कारण लोगों का आना जाना रहता है। रमेश कुमार आर्य ने बताया कि लक्ष्मी नगर मोड़ पर कोई कट नहीं होने के कारण विपरित दिशा में चलने से दुर्घटनायें होती है तथा आये दिन लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। समिति उपाध्यक्ष प्रेमचंद ठेकेदार, जितेंद्र जिलेन्द्रा, गिरिराज नायक ने भी जिला कलक्टर को अंडरपास की समस्या से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने इस शिकायत को अतिशीघ्र मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया।
लक्ष्मी नगर अंडरपास की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
By -
January 07, 2025
0
Tags: