अलवर ): साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले टट्लूबाजों की धरपकड़ लगातार जारी है। इसी क्रम में नौगांवा थाना पुलिस ने साईबर शील्ड विशेष अभियान के तहत साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थान पर दबिश देकर सायबर फ्रॉड मे लिप्त 3 आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके पास से साईबर फ़्रॉड में प्रयुक्त 3 मोबाईल जप्त किए। नौगांवा थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया की आनलाईन ठगी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान एन्टी वायरस के तहत सूचना तंत्र व तकनीकी साधनो की सहायता से नौगावां तहसील के गांव जंगल पाटा मे दबिश देकर 3 मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया। साइबर ठगी की वारदात में प्रयुक्त मोबाईल व सिम को जप्त किया गया। पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन मुलजिमों में शाहरुख पुत्र दीन मोहम्मद जाति मेव उम्र करीब 26 साल निवासी रघुनाथगढ़, असकरून पुत्र दीन मोहम्मद जाति मेव उम्र करीब 23 साल निवासी रघुनाथगढ़ और दिलशाद पुत्र अतर मोहम्मद जाति मेव उम्र करीब 21 साल निवासी खरखड़ी थाना चौपानकी, जिला खैरथल तिजारा को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से साईबर ठगी की वारदातों में बढ़ोतरी के चलते साइबर ठगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एंटीवायरस विशेष अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार टट्लूबाजों की धर पकड़ जारी है।
3/related/default