अलवर ): शहर के गीतानंद शिशु चिकित्सालय में शनिवार को एक अजीबो-गरीब वाक्या सामने आया, जिसमें एक महिला चिकित्सालय में जबरन घुसने का प्रयास कर रही थी तो गार्ड के रोकने पर जबरदस्ती अस्पताल में घुस गई। इसके बाद जब एएनएम शशि शर्मा ने उससे अस्पताल में जबरन प्रवेश का कारण पूछा तो उसने एएनएम का कॉलर पकडते हुए यह धमकी दी कि उदयपुर हत्याकांड जैसे हालात पैदा कर दूंगी। इसके तुरंत बाद ही अस्पताल प्रशासन द्वारा कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को गिरफ्त में लिया। गीतानंद शिशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ.महेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को भरतपुर की कैथवाड़ा निवासी एक महिला अस्पताल में जबरन घुसने का प्रयास कर रही थी, गार्ड के रोकने पर वह जबरदस्ती घुसने लगी तब एएनएम शशि शर्मा ने कारण पूछा तो उस महिला ने एएनएम का कॉलर पड़कर उसको उदयपुर हत्याकांड जैसे हालात पैदा करने की धमकी दी। डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ने मीटिंग कर महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने की सहमति बनाई। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील चौहान ने मीटिंग कर समस्त स्टाफ के साथ यह फैसला किया कि उक्त महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाए। बहरहाल, शिशु चिकित्सालय में कार्य सामान्य दिनों की तरह सुचारू है, महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
उदयपुर हत्याकांड जैसे हालात पैदा करने की धमकी देने वाली महिला पुलिस की गिरफ्त में
By -
January 11, 2025
0
Tags: