चिड़ावा : शहर की हृदयस्थली विवेकानन्द चौक में श्री विवेकानन्द मित्र परिषद के संयोजन में 26 जनवरी 2019 से लगातार निभाई जा रही प्रतिदिन दो समय राष्ट्रगान, ध्वजारोहण और ध्वज अवतरण की परम्परा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि पर वर्ल्ड बुक ओर रिकॉर्ड्स संस्थान की ओर से एक प्रशस्ति पत्र और मैडल दिया गया है। दुनिया में चिड़ावा एकमात्र ऐसा शहर है, जहां दो समय राष्ट्रगान और प्रतिदिन सुबह तय समय ठीक साढ़े आठ बजे ध्वजारोहण और शाम को सर्दी में सवा पांच बजे और गर्मी में सवा छह बजे ध्वज अवतरण बिगुल वादन के मध्य होता है। परिषद को कार्यक्रम के दौरान खेतड़ी के रामकृष्ण परमहंस मिशन के संत स्वामी प्रशांतानंद महाराज ने रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र संस्था के सदस्यों को सौंपा और संस्था के सदस्यों को इसके लिए बधाई भी दी।
विवेकानंद मित्र परिषद ने बनाया विश्व रिकॉर्ड: प्रतिदिन दो समय राष्ट्रगान, ध्वजारोहण और ध्वज अवतरण की परम्परा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल
By -
January 13, 2025
0
Tags: