पिलानी : हर साल की भांति श्री श्याम मंदिर प्रांगण मे पौष बड़ा आयोजन हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री श्याम सेवा समिति के व्यवस्थापक अरूण भौमिया बिल्लू ने बताया कि रघु शर्मा ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी, जिससे श्याम प्रेमी नाचने को मजबूर हो गये। भजनों के पश्चात श्याम प्रभु की भोग आरती कर हलवा व बड़ो का भोग लगाने के बाद इस आयोजन में पधारे श्याम भक्तो को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा समिति के सचिव ओमप्रकाश दिनोदिया, कोषाध्यक्ष सुशील हलवाई, सांवरमल सैनी, किशन चौमाल, राहुल बुडाकिया, मनीष शर्मा, भोगेंद्र भौमिया, सुशील भौमिया, मोहर सिंह सैनी, अशोक अरडावतिया आदि ने इस आयोजन में सहयोग किया।
3/related/default