जयपुर : स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोथन, जयपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में चल रहे दो साप्ताहिक अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम "एक्सप्लोरिंग एडवांस्ड एआई एंड डेटा साइंस एप्लिकेशन इन हेल्थकेयर" पर चर्चा हुई। पांचवे दिन, नवे सत्र में एक्सपर्ट डॉ.नीतेश प्रधान, एलएनएम आईआईटी, जयपुर से थे और उन्होंने डीआईपी व डेटा साइंस का महत्व हेल्थकेयर में बताया तथा उसके बाद गूगल क्लब पर डेटा के महत्व को मल्टीमॉडल से बताया। छठे सत्र की एक्सपर्ट डॉ.जूही चौहान, एमएनएनआईटी, प्रयागराज से थी। डॉ.जूही ने क्लिनिकल डेटा एनालिटिक्स के बारे में बताया व डेटा की मदद से कैसे पब्लिक हेल्थ सर्विलेंस व प्रिडिक्शन एनालिसिस के बारे में जानकारी दी।
3/related/default