मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने का आवाह्न करते हुए मेघवाल समाज की ओर से प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के लोगों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत नॉलेज ऑफ सिंबल डॉ.आंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।
समारोह में देश व प्रदेश से पहुंचे समाज के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए जूली बोले हम सभी मिलकर समाज के जरूरतमंद तबके की मदद करने का बीड़ा उठाएंगे तभी बाबा साहब के सपने को साकार कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ-साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज व राष्ट्र का भविष्य बच्चों के मजबूत कंधों पर टिका है, इस प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है।

*समाज की ओर से जूली का नेता प्रतिपक्ष बनने पर किया गया स्वागत*

टीकाराम जूली का नेता प्रतिपक्ष बनने पर समाज के गणमान्य लोगों की ओर से साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
जूली बोले बाबा साहब के आशीर्वाद से पहली बार दलित समाज के व्यक्ति को नेता प्रतिपक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग और बुजुर्गों के आशीर्वाद से उन्हें राजस्थान प्रदेश में विपक्ष के रूप में मुखिया के तौर पर चुना गया है। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं जनहित के मुद्दों पर हमेशा जनता की आवाज बुलंद करने का काम करूंगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, समाज के जिला अध्यक्ष डॉ.बीआर शास्त्री, पूर्व अध्यक्ष निहाल सिंह सहित समाज के गणमान्य लोग व प्रतिभावान विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!